बरमेश्वर मुखिया की 11वीं शहादत दिवस पटना के बापू सभागार मनाई जाएगी इस सभा 38 जिलों से करीब 50 हजार लोग होगे सामिलll

7f9aecdc-4ea4-4c87-997b-fe76712c6d6d

मनोज कुमार, गया ll

गया – बरमेश्वर मुखिया की 11वीं शहादत दिवस समारोह 1 जून को पटना के बापू सभागार में मनाया जा रहा है। इस शहादत दिवस को लेकर गया में प्रेस वार्ता कर बताया गया कि 11वीं सहादत समारोह की तैयारी भव्य तरीके से की गई है, जिसमें बिहार के सभी जिलों से करीब 40 से 50 हजार लोग शामिल होंगे। इस संबंध में सहादत समारोह के संयोजक कौशल शर्मा ने बताया कि सहादत समारोह की तैयारी हम तरीके से की जा रही है 1 जून को पटना के बापू सभागार में ब्रह्मेश्वर मुखिया की शहादत हम लोग मना रहे हैं। बरमेश्वर मुखिया की शहादत की असली श्रद्धांजलि किसान मजदूर की एकता में है, उन्होंने जो नींव रखी है किसान मजदूर एकता की उसी को हम लोग पूर्ण करने के लिए सहादत समारोह कर रहे हैं।

You may have missed