पूर्व सांसद आनंद मोहन के जेल से निकलने के खुशी में पिपराही में एक दूसरे को मिठाई खिलाई तथा दिवाली मनाई

3d40f3b8-5147-4727-9308-a33e4bcdccc3

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—- जिले में पुर्व सांसद आनंद मोहन जी के रिहाई के खुशी मिठाई खिलाकर दिवाली मनाई मनाई गई। शिवहर के पूर्व सांसद आनंद मोहन 16 बरस के जेल के कार्य काली कोटरी निर्दोष होते हुए भी सजा काटी। जिस तरह भगवान राम ने 14 वर्ष के बनवास काटे उसी तरह पूर्व सांसद आनंद मोहन में 16 बरस के सजा काटने के बाद वह घर वापस आए हैं।
फ्रेंडस आंफ आनंद के पप्पू सिंह रतनपुर के द्वारा पिपराही प्रखंड मुख्यालय में एक दुसरे को मुंह मिठा कर आनंद मोहन जी के रिहाई के लिए खुशियाँ मनाते हुए बोले कि आनंद मोहन जी के रिहाई के लिए सबसे पहले बिहार सरकार को धन्यवाद देते हैं साथ ही आनंद मोहन जी के चाहने वाले जिन्होने शिवहर के धरती से दिल्ली जंतर मंतर तक रिहाई के लिए हमेशा आवाज उठाने के काम किया आज यह उन सभी लोगों का मेहनत रंग लाया जो आज जिस प्रकार के श्रीराम जी का वनवास खत्म हुआ था और वह लौटे थे जो खुशियाँ लोगों को मिला था ठीक उसी तरह से बडे़ भाई आनंद मोहन जी के वनवास खत्म होने पर मिल रहा है सभी आनंद मोहन जी के चाहने वाले लोगों को बहुत बहुत बधाई
बोले बडे़ भाई आनंद मोहन जी शिवहर विधायक चेतन आनंद जी के सादी के बाद शिवहर आऐगे और पुरे शिवहर लोकसभा का दौडा कर लोगों से मिलेगें, मौके पर रामनरेश सिंह, सतेन्द्र सिंह, सत्रुधन सिंह, राजीव कुमार,अखलेश सिंह शानु आनन्द, बिट्टु कुमार, शाहंसा,विक्रम तिवारी शिवम कुमार सिंह, सत्यम कुमार सिंह मुरारी गुप्ता,सहित दर्जनों लोग मौजुद थे।

 

You may have missed