पुलिस के नाम पर तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने लगभग सात लाख का आभूषण लूट लिया - Newslollipop

पुलिस के नाम पर तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने लगभग सात लाख का आभूषण लूट लिया

28cd1e0c-e244-451b-bfc1-d2334a5ad894

मनोज कुमार ।

गया। जिला मे इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है, स्थानीय सिविल लाइंस थाना से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर समाहरणालय के गेट और एसएसपी कार्यालय के पास मॉर्निग वॉक पर जा रहे कनकालय ज्वेलर्स के मालिक विकाश कुमार को पुलिस के नाम पर तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने लगभग सात लाख का आभूषण लूट लिया।घटना के शिकार हुए विकाश कुमार ने कहा मैं सुबह सुबह प्रतिदिन की तरह आज भी सुबह में अपने घर रमना से गांधी मैदान जा रहा था, तभी समाहरणालय के पहला गेट पर एसएसपी कार्यालय के पास तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने खुद को पुलिस अधिकारी कह कर मुझे रोक लिया और कहा कि तुमको पता नहीं है आजकल चेन स्नेचर घूम रहा है तुम इतना सोना पहन कर क्यों जा रहे हो इसे उतार कर रखो यह कह कर उतरवा लिया और उसके बाद तीनो भाग गया।


उक्त घटना की जानकारी स्थानीय सिविल लाइंस थाना को दिया गया तो, पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार घटना स्थल पर जांच पड़ताल करने गए।वहीं बुलियन एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार वर्मा ने अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग किया।