पुनाकला निवासी समाजसेवी राहुल कुमार को उड़ीसा में किया गया सम्मानित

WhatsApp Image 2025-01-23 at 7.36.35 PM

प्रेम कुमार ।

परैया प्रखण्ड के पुनाकला निवासी युवा समाजसेवी राहुल राज को उड़ीसा के पुणे में राष्ट्रीय प्रेरणादायक सामाजिक आइकन आवार्ड से सम्मानित किया गया यह अवार्ड विगत 10 वर्षों से सामाजिक कार्य करने व रक्तदान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान हेतु दिया गया है राहुल राज ने स्वास्थ संबंधी जागरूकता, जल प्रबंधन, पर्यावरण – संरक्षण, शिक्षा, जागरूकता अभियान चलाने, कोरोना काल में गॉव में आपात सेवा,

पितृपक्ष मेले में पिंडदान करने आए यात्रियों की सेवा, स्वच्छता अभियान में सहभागिता के साथ सामाजिक कार्य से जुड़े अन्य क्षेत्र में कार्य किया है राहुल कई बार राज्य स्तर से कार्यक्रम में अपना उपस्थिति दर्ज कराई व सम्मानित हो चुके है उनके सराहनीय कार्य से खुश होकर नेशनल कमेटी सीकेएनकेएच फाउंडेशन के उड़ान उत्सव के द्वारा उन्हें यह राष्ट्रीय पुरस्कार उड़ीसा के जगन्नाथपूरी में दिया गया।

You may have missed