परैया में साईं क्लिनिक को टिकारी SDM सुजीत कुमार ने किया शील - Newslollipop

परैया में साईं क्लिनिक को टिकारी SDM सुजीत कुमार ने किया शील

WhatsApp Image 2024-09-25 at 6.31.34 PM

प्रेम कुमार ।

परैया प्रखण्ड मुख्यालय से सटे साईं क्लिनिक अस्पताल को टिकारी एसडीएम ने बुधवार को किया शील टिकारी एसडीएम सुजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना से मिली कि साईं क्लिनिक में प्रैक्टिकसनर के द्वारा औपरेशन किया जा रहा है और साईं क्लिनिक के संस्थापक डॉ विजेता धर्मेन्द्र मौजूद नहीं है।

जब गुप्त सुचना के आधार पर टिकारी एसडीएम ने पंहुचा तो यह सुचना सत्य पाया कि एक महिला का औपरेशन किया हुआ है लेकिन अस्पताल संचालक फरहार है साईं क्लिनिक को टिकारी एसडीएम सुजीत कुमार एवं परैया प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आई एस ट्विंकल के मौजूदगी में अस्पताल को शील किया गया शील करते समय परैया में आपत्कालीन सेवा 112 के टीम एवं परैया थाना के एएसआई कृष्णा कुमार के साथ साथ सैकड़ो लोग रहे मौजूद।