पत्रकार को पितृ शोक,उपस्थित लोगों ने दी श्रद्धांजलि, पिता का जाना अपूरणीय क्षति- सचिव शिवबल्लभ मिश्र - Newslollipop

पत्रकार को पितृ शोक,उपस्थित लोगों ने दी श्रद्धांजलि, पिता का जाना अपूरणीय क्षति- सचिव शिवबल्लभ मिश्र

WhatsApp Image 2025-07-22 at 7.06.04 PM

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी( बिहार)-ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडल शाखा टिकारी की तत्वाधान में एक शोक सभा आयोजित कर मंचीय सदस्य सह वरीय पत्रकार विश्वनाथ आनंद के पूज्य पिता अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यपक कृष्ण चंद्र पाठक का आकस्मिक निधन पर सामूहिक रूप से पुण्य आत्मा की शांति हेतु 02मिनट का मौन रखकर दिवगंत आत्मा की शांति सहित इस विरह काल में परिजनों के प्रति साहस धैर्य की कामना ईश्वर किया गया। मालूम हो कि वरिष्ठ पत्रिका विश्वनाथ आनंद टिकारी के रानीगंज मुहल्ला में रहते है, जिनका पैतृक आवास जहानाबाद व निघवा ग्राम है .जहां उनके पूज्य पिता जी का निधन हृदय गति रुकने से विगत दिन दिनांक 16जुलाई 2025को हो गई थी। इनके निधन उपरांत चार पुत्र क्रमश विश्वनाथ आनंद, उमेश कुमार, विनय कुमार आनंद, व सुधीर आनंद है।शोक व्यक्त करने वाले में मंचीय सदस्य में गोविंद पाठक, राजेश द्विवेदी, रामकृष्ण त्रिवेदी, मंचीय सचिव शिवबल्लभ मिश्र, योगेंद्र वैध, ललित मिश्र, निपुण कुमार मिश्र, विजय पांडेय, बिहारी पांडेय, ईश्वरी पांडेय, अशोक दुबे,संतोष पाण्डेय, अभय मिश्र , सुशांत मिश्र, दुर्गादत मिश्र जगदीश मिश्र, ब्रजेश मिश्र, कमलेश चंद्र पाठक, आशुतोष मिश्र, रवींद्र मिश्र, जितेंद्र मिश्र, विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे डा जितेंद्र मिश्र, भारती बाबा, नवीन पाण्डे, गणेश मिश्र, मिथलेश पाठक, उपेन्द्र पाठक, अरुण पाठक, क्षणदाकांत मिश्र, मुकेश राय,सहित दर्जनों मंचीय सदस्य का नाम शामिल है।इधर सामाजिक कार्यकर्ता ने भी पत्रकार विश्वनाथ आनंद के पूज्य पिता के निधन को अपूरणीय क्षति बताया और शोक व्यक्त किया। शोक व्यक्त करने वाले में भाजपा नेता शशि प्रियदर्शी, शिवबल्लभ मिश्र, गणेश प्रसाद, गणेश कुमार, छोटु मियां, आदि का नाम मुख्य रूप से शामिल है।