नाले का सडको पर फैले पानी से संक्रमण फैलने का आशंका जल निकासी की मांग

d3447505-7d25-40a3-b1fb-347c0a436420

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—— जिले के नगर परिषद क्षेत्र में इन दिनों जल निकासी का बहुत बड़ी मामला है क्योंकि गंदा पानी नगर परिषद रहने वाले के पैदल चलना मुश्किल कर दिया है। यह मामला नगर परिषद कार्यालय से सटे उत्तर वाले कॉलोनी वार्ड नंबर 10 में नाला का पानी ओवरफ्लो होकर रोड पर बह रहा है जिसके कारण संक्रामक बीमारी फैलने का डर है नाला के मुंह को एक निजी व्यक्ति द्वारा जाम कर दिया गया है जिसके कारण नाला का पानी का निकासी नहीं हो पा रहा है घरों में भी पानी घुस रहा है नगर परिषद कार्यपालक दंडाधिकारी से अनुरोध है कि उक्त नाला का निकासी कराया जाए जिससे संपूर्ण जनमानस को लाभ हो सके
नगर परिषद –शिवहर वार्ड नं 10 नाले का पानी सडको पर बह रहा है. जिससे मुहल्ले की स्थिति नारकीय बन चुकी है.
नगर परिषद के कार्यपालक अभिमंता से अनुरोध है कि जल्द ही जल निकासी की व्यवस्था नहीं हुए तो मुहल्ले वासियों में संक्रमण फैलने का बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाएगी।

 

You may have missed