नल-जल योजना को प्रभावी बनाने के लिए जिलाधिकारी को दी गई है जानकारी, इस स्किम में गड़बड़ी करने वाले पर हो सख्त कार्रवाई : अजीत - Newslollipop

नल-जल योजना को प्रभावी बनाने के लिए जिलाधिकारी को दी गई है जानकारी, इस स्किम में गड़बड़ी करने वाले पर हो सख्त कार्रवाई : अजीत

WhatsApp Image 2025-07-23 at 5.44.12 PM

संवाददाता ।

भूगर्भ जलस्तर में गिरावट से गरीब बस्ती का चापाकल लगातार हो रहे हैं बंद, पूर्व मंत्री ने जताया चिंता

पूर्व मंत्री ने कांटी क्षेत्र के अकुराहां हरिहर, अकुराहां खरगी , ढेमहां व रामपुर गांव में चलाया जनसंवाद कार्यक्रम
राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता ई. अजीत कुमार ने बुधवार को कांटी विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर लोगों के समस्याओं से रूबरू हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने श्री कुमार के समक्ष भूगर्भ जल स्तर में गिरावट आने के वजह से गरीब बस्ती का चापाकल लगातार बंद होने का मामला उठाया। लोगों ने कहा कि पीएचईडी विभाग के उदासीनता के कारण पेय जल की समस्या लगातार गहराता जा रहा है, जबकि एनडीए सरकार गांव के गरीबों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए काफी गंभीर है,लेकिन पीएचईडी विभाग के अधिकारी के निष्क्रियता के कारण अधिकांश गांव के गरीब तबके के लोगों को अपेक्षित शुद्ध पेयजल की सुविधा नहीं मिल पा रहा है। वहीं, लोगों ने बिजली की लचर व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करते हुए सरकार के मंशा के अनुरूप सिस्टम में सुधार लाने भी का मामला भी उठाया। मौके पर उपस्थित बिजली विभाग के अधिकारियों से श्री कुमार ने लो वोल्टेज, ट्रांसफार्मर का ओवरलोड होना एवं कृषि कार्य हेतु लगाए गए ट्रांसफार्मर एवं तार का चोरी होने के मामले सहित इस इलाके के सभी समस्याओं को तत्काल सुधि लेकर शीघ्र समाधान कराने को कहा। जन संवाद कार्यक्रम में लोगों को सुनने के उपरांत पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने मौके पर जिलाधिकारी से बात कर कांटी- मड़वन के कुछ गांव के पेयजल की समस्या से उन्हें अवगत कराया , वही उनसे इस योजना का विस्तृत समीक्षा कर बंद पड़े नल-जल योजना को यथाशीघ्र चालू करने तथा जिम्मेदार कर्मियों पर शीघ्र सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने पूर्व मंत्री को चिन्हित स्थान पर लगे नल-जल स्कीम का जांच करा कर चालू कराने तथा दोषी कर्मियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

जन संवाद कार्यक्रम में लोगों ने बिजली, राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़े कई मामले को भी गंभीरता से रखा। पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा की कांटी विधानसभा क्षेत्र के सभी वर्ग के जनता को किसी तरह की कोई भी परेशानी नहीं होने देंगे एवं जन संवाद में जनता के जनसमस्याएं एवं अन्य किसी तरह की समस्या आ रही है उसे वे तत्काल दूर करवाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल संज्ञान में देकर इसके निदान के लिए आवश्यक पहल भी कर रहे हैं। इस मौके पर जन संवाद कार्यक्रम में रामानंद शर्मा, सुरेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, जगदीश राय, रामचंद्र पंडित, चंचल कुमार, भैरव पांडे, त्रिपुरारी पांडे, बृजभूषण पांडे देव कांत पांडे, कपिलेश्वर पांडे, गोविंद साह, बिंदेश्वर महतो, योगेंद्र साह, संजय कुमार, मीना देवी, सत्येंद्र पांडे ,गरीब नाथ सिंह, गणेश राय, राकेश सिंह ,सुजीत कुमार आदि ने अहम भूमिका निभाया।