नदी में डूबने सें लग - भग 15 वर्षीए बच्ची का हुआ मौत - Newslollipop

नदी में डूबने सें लग – भग 15 वर्षीए बच्ची का हुआ मौत

WhatsApp Image 2024-09-06 at 8.31.32 PM

प्रेम कुमार ।

परैया! प्रखण्ड के कपसिया पंचायत स्थित ग्राम गुलरियाचक में एक 15 वर्षीए बच्ची का हुआ मौत सें शोक का महौल है शुक्रवार को नदी में नेहाने के दरमियान नदी के गहरे गढ़े के पानी में जाने कारण डूबने सें एक 15 वर्षीए बच्ची का हुआ मौत बच्ची डूबने के खबर ग्रामीणों द्वारा मिली मौत के खबर सुनते ही स्थानिए लोगो कि भीड़ एकत्रित हो गई ।

ग्रामीणों द्वारा बताया जा कि बच्ची तीज पूर्व कि हुई थी पूजा करने के लिए नदी में स्नान करने के लिए अपने सहेलियों को साथ गई हुई थी जिसमे दो लड़की पानी के गढ़े में डूबने लगी एक बच्ची को ग्रामीणों किसी तरह सें पानी में सें निकाल लिया गया लेकिन दूसरी बच्ची को निकालने में असफल रहा जिसके कारण वह बच्ची का मौत हो गया मृतक का पहचान गुलरियाचक निवासी सत्येंद्र दास के पुत्री राखी कुमारी के रूप में हुई।

You may have missed