दानापुर दियारा की उपेक्षा कर रही है महागठबंधन सरकार-रामकृपाल यादव

2eee5cc9-e061-44a2-816d-5ea88e2e449b

एस के राजीव ।
-शंकरपुर, हेतनपुर और पतलापुर के गंगा में विलीन होने का खतरा
-वार्षिक प्लान में शामिल होने के बाद भी नहीं मिली स्वीकृति
– भीषण कटाव जारी लेकिन सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रहा

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद राम कृपाल यादव ने दानापुर दियारा के पानापुर में कटाव निरोधक कार्यों का निरीक्षण करते हुए कहा कि महागठबंधन सरकार दानापुर दियारा की उपेक्षा कर रही है। सांसद ने कहा की शंकरपुर, हेतनपुर और पतलापुर में भीषण कटाव हो रहा है। पिछले साल बरसात के बाद कई बार जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को कटाव निरोधक कार्य करने हेतु कहा लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा।
सांसद ने कहा की शंकरपुर, हेतनपुर और पतलापुर में शीघ्र कटाव निरोधक कार्य हेतु लगभग 9 करोड़ की योजना जल संसाधन विभाग के वार्षिक प्लान में शामिल किया गया था परंतु राज्य सरकार ने स्वीकृति नहीं दी। जिसके कारण इन तीनों गांवों के गंगा में विलीन होने का खतरा बरकरार है।
सांसद ने कहा की इसी तरह दानापुर दियारा के लाइफ लाइन पीपा पुल के पास पानापुर में हो रहे भीषण कटाव हो रहा था। लोग काफी आंदोलित थे। अधिकारियों के साथ मैंने दौरा भी किया था। पिछली सरकार में मैंने दबाव बनाकर पानापुर कटाव निरोधक कार्य को वार्षिक प्लान में शामिल कराया तब जाकर इस साल कार्य शुरू हुआ है।

You may have missed