तबला वादक और पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन के इंतकाल ( निधन ) पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद, पुर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव सहित राजद नेताओं ने गहरे रंजो गम का इजहार किया है - Newslollipop

तबला वादक और पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन के इंतकाल ( निधन ) पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद, पुर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव सहित राजद नेताओं ने गहरे रंजो गम का इजहार किया है

WhatsApp Image 2024-12-16 at 2.38.45 PM

तबला वादक और पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन के इंतकाल ( निधन ) पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद, पुर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव सहित राजद नेताओं ने गहरे रंजो गम का इजहार किया है। पटना 17 दिसम्बर 2024 :मशहूर तबला वादक, पद्म विभूषण उस्ताद ‌जाकिर हुसैन के इंतकाल ( निधन) पर राजद परिवार ने गहरे रंजो- गम का इजहार किया है ,और कहा कि इनके इंतेकाल (निधन ) से संगीत जगतके साथ साझी विरासत की सोच को अपूरणीय क्षति हुई है। अल्लाह इन्हें जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता करे।

और इनके अहले -खाना को सब्र जमील अता करे।इनके इंतेकाल (निधन ) का समाचार सुनकर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, सांसद डॉ मीसा भारती, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी,राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री जयप्रकाश नारायण यादव, डॉ श्रीमती कांति सिंह,राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रोफेसर मनोज कुमार झा, राज्यसभा सांसद श्री संजय यादव,राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव, सैयद फैसल अली, श्री बीनू यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तनवीर हसन,श्री शिवचंद्र राम, प्रदेश के प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू , प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव , प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद सहित अन्य नेताओं ने गहरे रंजो गम का इजहार करते हुए कहा कि इनके इंतकाल से संगीत जगत के साथ तबला की थाप से उन्होंने ने विश्व में जो भारत की पहचान बनाई है, उसकी भरपाई बहुत मुश्किल है । साथ ही गंगा -जमुनी संस्कृति को मजबूत बनाने के लिए उन्होंने जो तबला के माध्यम से कार्य किया है,उसे हमेशा याद रखा जाएगा।

You may have missed