जिले में अमर हुतात्माओं की याद में रक्तदान शिविर - Newslollipop

जिले में अमर हुतात्माओं की याद में रक्तदान शिविर

c28a03c2-9bed-4552-ad23-46c129af5667

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—जिले में आज विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री प्रकाश मिश्र मधुकर की अध्यक्षता में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा सरोजा सीताराम सदर अस्पताल शिवहर में हुतात्मा दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर लगाया गया।इस अवसर पर बजरंग दल जिला संयोजक सुधीर सिंह ने कहा कि 2 नवंबर 1990 को अयोध्या मे कार सेवा के दौरान वहां की तत्कालीन सरकार के मुखिया ने निहत्थे राम भक्तों पर गोलिया चलवाई थी, जिसमें हजारों राम भक्तों ने अपना बलिदान दिया था और हजारों घायल कार्यकर्ताओं को रक्त के अभाव में अपनी जान गंवानी पड़ी थी ।


उन्हीं अमर हुतात्माओं की याद में विश्व हिदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं ताकि आने वाले दिनों में रक्त की अभाव में किसी भी राम भक्तों को अपनी जान न गंवानी पड़ेआज के रक्तदान शिविर में सुधीर सिंह प्रकाश मिश्रा, सूरज पटेल, दिलखुश कुमार, धीरज कुमार, सचिन कुमार धीरज यादव मनीष कुमार,राजीव कुमार ने रक्तदान किया।इस अवसर पर नगर के समाजसेवी एवं बजरंग टेक्सटाइल के प्रोपराइटर बृजलाल गुप्ता के अलावे रवि रंजन कुमार मधुरेंद्र पांडे, अनिल पटेल इत्यादि उपस्थित रहे।

 

You may have missed