जहानाबाद जिले में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जा रहा ईद का पर्व

505a8461-b9f7-49c2-a26d-d3a839ae4f19

रजनीश कुमार ।

जहानाबाद जिले में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद का पर्व मनाई जा रही है। जहां सभी जगहों पर ईद की नमाज पढ़ी गई। ईद पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी पल-पल की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे। एवं विधि व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जहां लोगों ने ईद के अवसर पर खूब खुशियों का माहौल बनाकर एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारक देते हुए नजर आए। वही बच्चे लोगों के अंदर खुशी का लहर देखने को मिला ।बच्चों ने मेले में जाकर खिलौने का एवं मेले में घूम कर ईद पर्व का आनंद लिया। और ईद के अवसर में लोग घरों में एक- दूसरे से ईद मुबारक करते हुए दिखे और सवाई मिठाई अनेक प्रकार के व्यंजन खाकर ईद मनाया। एवं सुबह से ही अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस अधिकारी शहर के सहित जिले के विभिन्न स्थानों का जायजा ले रहे हैं।

You may have missed