जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर सरकार पर जोरदार हमला - Newslollipop

जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर सरकार पर जोरदार हमला

94da62a3-72a2-4631-add9-b5172a07de3e

मनोज कुमार  ।

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)के प्रदेश सचिव पंकज सिंह ने जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में जहरीली शराब पीने से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। छपरा जहरीली शराबकांड के बाद अब पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में जहरीली शराब से करीब 22 लोगों की मौते हो चुकी हैं। मारने वाले सभी दलित और पिछड़े समाज से आते हैं। सरकार दवाब बनाकर आंकड़ों को छिपाने का काम कर रही है। घर-घर जाकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी दबाव बना रहे हैं कि वे शवों का पोस्टमार्टम न कराएं और उनका अंतिम संस्कार कर दें।पंकज सिंह ने कहा कि अस्पताल में बीमार लोगों के इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है। अगर इलाज की समुचित व्यवस्था होती तो जो लोग मारे गए हैं उनमें से आधे से अधिक लोगों की जान बचाई जा सकती थी। बीते दिनों छपरा में जहरीली शराब कांड के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने घोषणा की थी कि सरकार सर्वदलीय बैठक बुलाकर मृतकों को मुआवजा दिए जाने के मुद्दे पर चर्चा करेगी लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से इसको लेकर कोई बैठक नहीं बुलाई गई है, पंकज सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार जी की जिद के कारण बिहार के लोगों की आज यह दुर्दशा हो रही है। उन्होंने कहा कि वही बिहार के डिप्टी सीएम आज सत्ता में शामिल हो गए तो वे इस मामले पर चुप्पी साध लिए और जब विपक्ष की भूमिका में थे तो, शराबबंदी की विफलता को लेकर हायतौबा मचा रहे थे आज क्यों मौन धारण कर बैठे हुए है।