जन सुराज पार्टी का पत्रकार होली मिलन समारोह आयोजित, कई युवा कार्यकर्ताओं को दिलाई गई सदस्यता - Newslollipop

जन सुराज पार्टी का पत्रकार होली मिलन समारोह आयोजित, कई युवा कार्यकर्ताओं को दिलाई गई सदस्यता

WhatsApp Image 2025-02-25 at 6.04.08 PM

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। बिहार में बदलाव की राजनीति के लिए कदम रखने वाली जन सुराज पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी है। मंगलवार को शहर के बभनगांवा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया गया तथा इस दौरान काफी संख्या में युवा कार्यकर्ता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए।पार्टी कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश सचिव फूलन पासवान द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता विनोद तिवारी ने किया। इसी क्रम में पार्टी की ओर से एक पत्रकार होली मिलन समारोह भी आयोजित हुआ। जिसमें कई प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों को पार्टी की ओर से सम्मानित कर अबीर-गुलाल लगाए गए।

कार्यक्रम को लेकर जन सुराज पार्टी के जिला प्रवक्ता विनोद तिवारी में बताया कि बदलाव की जरूरत को देखते हुए जन सुराज पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बिहार के सभी जिलों में पार्टी कार्यालय खोले जा रहे हैं और युवा कार्यकर्ताओं को भी बड़े पैमाने पर पार्टी में शामिल करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता बिहार की राजनीति से पूरी तरह ऊब चुकी है और बिहार में बदलाव लाने के लिए जन सुराज पार्टी को लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है।