जदयू की नई जिला कमिटी की घोषणा पर राष्ट्रीय लोक जनता दल के जिला संयोजक ने किया कटाक्ष - Newslollipop

जदयू की नई जिला कमिटी की घोषणा पर राष्ट्रीय लोक जनता दल के जिला संयोजक ने किया कटाक्ष

fa9ac240-53b6-4457-bc0f-7c310bb438f2

रजनीश कुमार ।

जहानाबाद : जदयू की नई जिला कमिटी की घोषणा के उपरांत राष्ट्रीय लोक जनता दल के जिला संयोजक सह महात्मा फुले समता परिषद के जिलाध्यक्ष पिन्टू कुशवाहा ने कटाक्ष किया है।कहा कि जदयू अब डूबता नाव है, इस नाव में कुछ ऐसे लोग सवार हुए हैं। जो विगत दिनों रो०ल०ज०द के द्वारा आयोजित राजगीर के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए थे और पार्टी के जिलाध्यक्ष बनने के लिए *शेरे बिहार उपेन्द्र कुशवाहा के यहाँ दरबारी कर रहे थे। जब वहां से निराशा हाथ लगा तो आज जदयू ने वैसे कई लोगों को प्रधान महासचिव, उपाध्यक्ष, महासचिव और सचिव बनाया है।

कुशवाहा ने कहा कि जिस तरह देश दुनिया में नीतीश कुमार को पलटूराम के नाम से लोग जानते हैं। उसी तरह इनके पार्टी में आधारहीन लोगो को जो पलटी मारते हैं उन्हें पद देकर सम्मानित किया जाता है। जिस तरह नीतीश कुमार जी को सिर्फ़ और सिर्फ कुर्सी चाहिए।