गया में एक व्यक्ति का शव पाया गया,परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप - Newslollipop

गया में एक व्यक्ति का शव पाया गया,परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

d5d0253e-9b1b-420f-8869-066349ed4d6f

MANOJ KUMAR.

गया में इन दिनों क्राइम की स्तर बढ़ गई है,वही बिहार के गया जिले के बोधगया थाना इलाके के खराटी के पास एक व्यक्ति का शव पाया गया है,शव पाए जाने के बाद आस पास के इलाको में हड़कंप मच गई है,ग्रामीण भारी संख्या में देखने के लिए पहुंच रहे है,मृतक की पहचान बोधगया के पच्छटी निवासी सुजीत चौधरी के रूप में की गई है.

इस घटना की जानकारी आस पास के लोगो ने बोधगया थाना की पुलिस को दिया,मौके पर बोधगया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले का जांच किया,मृतक के भाई ने बताया की पिछले 15 दिनों से मेरा भाई साबुन फैक्ट्री में काम कर रहा था,उसका किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं था अचानक आज पता चला की मेरा भाई का मृत शरीर खराटी के पास पड़ा हुआ है,इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है,मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।वही बोधगया थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया की मृतक का सर धड़ से अलग था और बदबू भी आ रही थी,इस घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कालेज सह अस्पताल भेज दिया गया है!

You may have missed