गया जिले के भाजपा के शीर्ष युवा नेता शेरघाटी के कचौड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया अखिल भारतीय मधेशिया ll

3760b723-5540-4f13-9f33-2a06ea11e854

मनोज कुमार, गया l

गया जिले के भाजपा के शीर्ष युवा नेता शेरघाटी के कचौड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया अखिल भारतीय मधेशिया वैश्य सभा के गया जिलाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता के करमौनी स्थित आवास पर मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने एक पर एक सीरियल चार बम ब्लास्ट कर भाग खड़े हुए बदमाश डोभी के तरफ से आकर मध्य रात्रि को करीब 2:00 बजे घटना का अंजाम देकर फरार हो गया, बम रेलिंग से टकराकर फट गया घटना के समय भाजपा नेता संतोष कुमार पत्नी और अपने बच्चे सपरिवार घर में मौजूद थे बम की इंटेंसिटी काफी तेज थी दीवार से टकराकर विस्फोट हो गया था और दीवार पर दरारे पड़ गई है हालांकि संजोग रहेगी इस बम विस्फोट में कोई नुकसान नहीं हुआ है घटना से गया जिला भाजपाइयों में काफी रोष है भाजपा नेता संतोष कुमार गुप्ता ने डोभी थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है और अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं!

You may have missed