गया के बुनियादगंज थाना क्षेत्र में गोली से घायल व्यक्ति का इलाज के क्रम में हुई मौत,1 अपराधी गिरफ्तार - Newslollipop

गया के बुनियादगंज थाना क्षेत्र में गोली से घायल व्यक्ति का इलाज के क्रम में हुई मौत,1 अपराधी गिरफ्तार

3041ecfd-0cd8-44c6-a515-073290857ff6

MANOJ KUMAR.

गया के बुनियादगंज थाना क्षेत्र में गोली से घायल व्यक्ति का इलाज के क्रम में हुई मौत,1 अपराधी गिरफ्तार,एसएसपी ने दी है जानकारी.गया के बुनियादगंज थाना क्षेत्र में शौच के लिए जा रहे 1 व्यक्ति को अपराधियों ने आपसी विवाद में गोली मारने की घटना हुई थी। घटना में घायल व्यक्ति की मौत इलाज के क्रम में हो गई। एसएसपी आशीष भारती ने बताया की इस घटना में संलिप्त अपराधी दुलारू साव उर्फ राहुल साव को गिरफ्तार किया गया है.