गयाजी धाम में भगवान विष्णु व मां लक्ष्मी का पूजा करने पहुंचे त्रिपुरा विधानसभा के स्पीकर विश्व बंधु सेन

WhatsApp Image 2025-01-21 at 7.51.43 PM

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)- गयाजी धाम में भगवान विष्णु व मां लक्ष्मी का पूजा अर्चना त्रिपुरा विधानसभा स्पीकर विश्व बंधु सेन ने पहुंचकर किया. बताते चलें कि त्रिपुरा राजपुरोहित बाबूलाल बारीक के पोते फोटो बारीक एवं कमल बारिक ने संयुक्त रूप से मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना कराया.

यह कार्यक्रम मंगलवार के दिन दोपहर में किया गया. कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. उक्त जानकारी अविनाश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहीं.

You may have missed