खेल मैदान में बन रहे पंचायत भवन के विरोध में विधायक ने किया एकदिवसीय धरना प्रदर्शन। - Newslollipop

खेल मैदान में बन रहे पंचायत भवन के विरोध में विधायक ने किया एकदिवसीय धरना प्रदर्शन।

IMG-20250709-WA0033

 

विश्वनाथ आनंद

गया जी (बिहार )- गया जी जिला के अतरी प्रखंड के सीढ़ पंचायत के खेल मैदान में बन रहे पंचायत सरकार भवन के विरोध में धरना प्रदर्शन अतरी विधायक अजय यादव उर्फ रंजीत यादव के द्वारा दिन मंगलवार को किया गया . खेल मैदान छोड़कर पंचायत सरकार भवन बनाने कि मांग दिशा कि बैठक में डीएम सहित कई बार स्थानीय प्रशासन को अवगत करा चुके हैं. इन्होंने जिला प्रशासन को बताए कि अतरी में किसी भी दल का चुनाव प्रचार हो तथा सैंकड़ों बच्चो सुबह इस मैदान में दौड़ लगाता है या अन्य संस्कृति कार्यक्रम आयोजित करना हो इससे बेहतर अतरी में कोई जगहा नही है .और उस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री एवम वर्तमान केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी सहित सभी राजनीतिक दल के नेता के द्वारा डीएम साहेब के समक्ष समर्थन किया गया और 

जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद काम रुका .इसके बाद न जाने किसके दवाब में आकर काम फिर उसी जगह चालू किया जा रहा है। इसी के विरोध स्थानीय विधायक अजय यादव मंगलवार को धरना पर अपने समर्थकों के साथ बैठ गए एवं धरना प्रदर्शन किया.