खपीया में गुमटी जलने से हजारों की सम्पत्ति जल हुई खाक - Newslollipop

खपीया में गुमटी जलने से हजारों की सम्पत्ति जल हुई खाक

39b6f982-6793-44b3-acc4-db68af215ef5

अर्जुन केशरी।

गया जिला के डोभी प्रखंड अंतर्गत नदरपुर पंचायत के खपीया निवासी बीरू मिस्त्री का गुमटी में लगी आग से 50 हजार के सम्पत्ति सहित गुमटी जल कर हुई खाक।पडित बिरु मिस्त्री ने बताया कि हम शाम को दुकान बंद कर गए वहीं अहले सुबह जानकारी मिली कि गुमटी में आग लग गई है जब मौके पर पहुंचे तब तक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।

गौर तलब है कि बीरू मिस्त्री शारीरिक रूप से विकलांग है किसी प्रकार गुमटी से अपने रोजी रोटी चलाता है,पर जलने से उसे भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है।हालांकि गुमटी में आग कैसे लगी इसका कोई प्रमाण नहीं मिला है।पीड़ित ने यह भी बताया कि यह किसी की साज़िश है।