कांशीराम साहेब द्वारा किए गए त्याग तपस्या व संघर्षों को आद किया गया

WhatsApp Image 2024-10-11 at 10.08.46 AM

विशाल वैभव ।

बाम सेफ डी एस फ़ोर एवं बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक सोये हुए कोम को जगाने वाले बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहेब जी के 18 पुन तिथि के मौके पर पटना नगर निगम के कर्मचारीयों ने की श्रद्धांजलि अर्पित हनुमान नगर पटना में सभा आयोजित कर मान्यवर कांशीराम साहेब द्वारा किए गए त्याग तपस्या व संघर्षों को आद किया गया ।

इस अवसर पर पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के प्रधान महासचिव एवं बहुजन समाज पार्टी बिहार प्रदेश सचिव नन्द किशोर दास ने कहा कि चम्मचागिरी दलाली पिछलग्गू जैसे सोच को बढ़ावा देने वाले लोगों के कारण बहुजन समाज आगे नहीं बढ़ पा रही है मान्यवर कांशीराम साहेब ने अपने समाज को हुकूमरान बनाने के लिए जिवन भर संघर्ष किया उन्होंने बहुजन समाज पार्टी का स्थापना किया परन्तु स्वार्थी लोगों ने दलाली चम्मचागिरी कर समाज को बेच रहे हैं । एकजुटता एवं चट्टानी एकता के साथ हम मनुवाद सोच को कुचल कर देश के शासक बन सकते है।