उत्तरी कोयल नहर के अधूरे कार्य को पूरा करने को लेकर जारी रहाअनिश्चितकालीन धरना - Newslollipop

उत्तरी कोयल नहर के अधूरे कार्य को पूरा करने को लेकर जारी रहाअनिश्चितकालीन धरना

WhatsApp Image 2025-02-18 at 4.44.38 PM

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार )-किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले उतरी कोयल नहर के अधूरे कार्य को पूरा करने हेतु अनिश्चितकालीन धरना का आज 35 वाँ दिन प्रखण्ड कार्यालय रफीगंज में जारी रहा ,सभा को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता मो. जफर बारी अंसारी उर्फ छोटु मियां ने कहा दुर्भाग्य है कि 35 वाँ दिन धरना में बैठे लोग है लेकिन अभी तक मिलने कोई राज नेता या वरीय पदाधिकारी नहीं आए. उन्होंने जारी प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा है कि इस गंभीर समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई फिक्र नहीं. ये कैसा लोकतंत्र है .

उत्तर कोयल नगर चालू हो जाएगा ,तो खेती सिंचाई में लाफदायक होगा ही पेयजल,जीव जंतु,पशु पक्षी के लिए भी लाभ होगा। धरनार्थियों की अध्यक्षता लड्डू खान ने किया वही संचालन सिद्धि यादव ने किया. धरना में उपस्थित होने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता मो.जफर बारी अंसारी उर्फ छोटु मियां,भोला बर्मा,मो.अनीस, सुधीर कुमार चंद्रवंशी,मंतोष कुमार,जय प्रकाश प्रजापति, मुनारिक यादव,निशा कुमारी,दरोगा प्रसाद कुशवाहा,अशोक कुमार,रविता देवी,इंदु देवी,उदय यादव,उपेंद्र यादव,रमेश पासवान,राजेंद्र यादव, सतेंद्र यादव का नाम मुख्य रूप से शामिल है.