इस वर्ष 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पितृपक्ष मेला का आयोजन किया जा रहा है - Newslollipop

इस वर्ष 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पितृपक्ष मेला का आयोजन किया जा रहा है

WhatsApp Image 2024-09-10 at 6.20.43 PM

मनोज कुमार ।

गया, ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में पितृपक्ष मेला 2024 के अवसर पर सभी पिंडवेदी स्थल/ विष्णुपद/ अक्षयवट/ रामशिला/ प्रेतशिला वेदी स्थलों पर किये जा रहे तैयारी के संबंध में सड़क मरामति, नाली मरामति, नालियों के ऊपर स्लैब/ढक्कन मरामति, संकीर्ण गलियों की मरामति, वेदी स्थल तक पहुँच पथ सहित अन्य कार्यो की समीक्षा किया गया है। विदित हो कि इस वर्ष 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पितृपक्ष मेला का आयोजन किया जा रहा है। पितृपक्ष मेला में हर वर्ष तीर्थ यात्रियों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस दृष्टिकोण से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयारी को और बेहतर किया जाना है।
डीएम ने कहा कि चाकन्द- रामशिला सड़क के स्ट्रेच में कही कहीं गड्ढे बने है, उसे ठीक करवाने को कहा है। साथ ही उक्त सड़क में कुल 09 कलवर्ट बना है जिसमे 01 निर्माणाधीन है। उसे भी ठीक करवाने को कहा है।

रामशिला रेलवे पूल के नीचे गड्ढो को समतल करवाने को कहा है।
इसके अलावा चाकन्द रामशिला के बीच विभिन्न सहायक सड़को को भी ठीक करवाने को कहा है।
गया टेकारी रोड से चाकन्द गुमटी वाली सड़क को ठीक करवाने को कहा है।
आईआईएम-बिसार तालाब से होते हुए नूतन नगर जाने वाली सड़क को ठीक करवाने को कहा है।
नगमतिया सड़क-स्वजपुरी सड़क होते हुए- रेलवे अस्पताल से स्टेशन जाने वाली सड़क को ठीक करवाने को कहा है।
पुलिस लाइन से गया कॉलेज निकलने वाली सड़क को ठीक करवाने को कहा है।
केंदुई आईटीआई सड़क पर जल जमाव के कारण सड़क खराब हो रहा है, उसे ठीक करवाने को कहा है।
टॉवर चोक से दुःख हरनी मंदिर- चंद्रशेखर कॉलेज जाने वाली सड़क को ठीक करवाने को कहा हैं।
चर्च होते हुए निकलने वाली सड़क को ठीक करवाने को कहा है।
पंचमहला से नई सड़क जाने वाली पतली गली कुछ स्थानों पर खराब है, उसे ठीक करवाने को कहा है।
ब्रह्मयोनि पहाड़ी के नीचे एव चांद चौराहा के समीप/ करसिली वेदी के समीप टॉयलेट/ मोबाइल टॉयलेट लगवाने को कहा है, ताकि यात्रियों को मदद मिल सके।
डीएम ने कहा कि इस बार प्रेतशिला वेदी स्थल तक वाहनों को एंट्री नही दी जाएगी। संकीर्ण सड़क के कारण ट्रैफिक जाम लगने की पूरी संभावना रहती है। इस बार एनएच सड़क पर ही वाहनो को रोका जाएगा एव वहां से प्रेतशिला के लिये ज़िला प्रशासन द्वारा पर्याप्त संख्या में ई रिक्शा रखा जाएगा जिसका तीर्थ यात्री भरपूर प्रयोग करेंगे और उन्हें जाम की समस्या से भी निजात मिलेगा।
डीएम ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि हर सार्वजनिक स्थलों पर बड़े आकार का डस्टबिन रखे।
चांद चौराहा के समीप आर्य समाज विद्यालय भवन जर्जर है, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी उसे स्वमं निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्य करवाये।
डीएम ने नगर निगम एव पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि उपरोक्त सड़को को पितृपक्ष मेला के पहले पूरी तरह ठीक करवाये। इसके अलावा जहां कहि नालियों का ढक्कन खराब है, उसे तुरंत बदले।
बैठक में नगर आयुक्त गया नगर निगम, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम, नोडल पदाधिकारी पितृपक्ष मेला, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

You may have missed