आमंत्रित कर अपमानित किया गया-डिप्टी मेयर - Newslollipop

आमंत्रित कर अपमानित किया गया-डिप्टी मेयर

मनोज कुमार ।

गया स्टेशन परिसर में अमृत भारत स्टेशन परियोजना के शिलान्यास के मौके पर शहर के डिप्टी मेयर चिंता देवी को आमंत्रित किया गया था लेकिन कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा बैठने की जगह नहीं दिए जाने से वह भड़क उठी पूरी कुर्सी भाजपाइयों द्वारा भरी पड़ी थी एक युवक द्वारा कुर्सी की व्यवस्था की गई लेकिन दूसरे भाजपाई द्वारा उठ जाने को कहने पर और गुस्से में आ गई और उठकर जाने लगे तभी मीडिया के द्वारा अपनी कुर्सी छोड़कर डिप्टी मेयर को बैठने के लिए कुर्सी दी डिप्टी मेयर चिंता देवी ने पत्रकारों को बताया कि आमंत्रित कर अपमानित किया गया है आगे इस तरह के कार्यक्रम में शामिल कभी नहीं होगी।

You may have missed