आंधी पानी ओलावृष्टि से किसानों के बर्बाद फसल का मुआवजा दे राज्य और केंद्र सरकार - विनय कुशवाहा - Newslollipop

आंधी पानी ओलावृष्टि से किसानों के बर्बाद फसल का मुआवजा दे राज्य और केंद्र सरकार – विनय कुशवाहा

WhatsApp Image 2025-04-15 at 8.19.51 PM

मनोज कुमार ।
राष्ट्रीय जनता दल के प्रांतीय सचिव विनय कुशवाहा नेबताया कि ओलावृष्टि एवं पानी से पूरे जिला में एवं खासकर टिकारी अनुमंडल क्षेत्र में भी किसानों का गेहूं का फसल का ओलावृष्टि एवं आंधी पानी में बर्बाद हो चुका है इस प्राकृतिक आपदा से किसान काफी मर्माहत और लाचार हैं। पूरे जिले में प्राकृतिक की मार से किसान को आर्थिक रूप से काफी नुकसान हो चुका है ऐसी स्थिति में नीतीश कुमार सरकार को किसानों को अभिलंब ऋण माफ करने के साथ-साथ मुआवजा की घोषणा तुरंत करनी चाहिए एवं जितने किसानों का क्षति हो चुका है उसकी भरपाई की व्यवस्था ईमानदारी से करनी चाहिए.। पूरे जिला में आंधी पानी से लाखों किसानों का फसल बर्बाद हो चुका है गेहूं की बर्बादी से किसानों में काफी दुखी है और आर्थिक रूप से किसान काफी क्षति महसूस कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में राज्य की सरकार एवं केंद्र की सरकार को अभिलंब आपदा राहत कोष से किसानों को मुआवजा देना चाहिए।

विनय कुशवाहा ने कहा कि केंद्र और राज्य में एनडीए की सरकार है आंधी पानी से किसानों को काफी क्षति हुई है केंद्र की सरकार किसानों का कर्ज माफ करें और अभिलंब किसानों के फसल नष्ट हुआ है उसका क्षतिपूर्ति दे अन्यथा किसानों के साथ हो रहे नाइंसाफी को राष्ट्रीय जनता दल बर्दाश्त नहीं करेगी और किसाने की हित की लड़ाई तेज करेगी। किसानों के साथ हो रहे नाइंसाफी को राष्ट्रीय जनता दल बर्दाश्त नहीं करेगी।पार्टी के नेता विजय कुमार सिन्हा जय प्रकाश शर्मा मनोज कुशवाहा जितेंद्र कुमार वर्मा सुनील विश्वकर्मा पप्पू कुशवाहा राजेंद्र प्रसाद वर्मा मोहम्मद छोटू सत्येंद्र पांडे पंकज यादव पवन कुमार वर्मा मुकेश चंद्रवंशी आदि नेताओं ने भी किसानों के हुई फसल के नुकसान का मुआवजा देने की मांग केंद्रीय एवं राज्य सरकार से की है।

You may have missed