अनुमंडल न्यायालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर बार एशोसिएशन की बैठक - Newslollipop

अनुमंडल न्यायालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर बार एशोसिएशन की बैठक

WhatsApp Image 2024-09-07 at 7.00.42 PM

चंद्रमोहन चौधरी ।

बिक्रमगंज अनुमंडल न्यायालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर बिक्रमगंज बार एशोसिएशन की बैठक अनुमंडल न्यायालय परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण भारद्वाज ने किया। बैठक में शामिल अनुमंडल न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं ने अनुमंडल न्यायालय में कार्यरत कर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया। अधिवक्ताओं ने कहा कि फाइलिंग के लिए ओटीपी के लिए पेशी के लिए, यानी कोई काम बिना पैसा लिए यहां के कर्मी नहीं करते हैं। कार्यालय में नाजायज क्लर्क नाजायज वसूली और बढ़ चढ़ कर करते हैं। एफिडेविट भी बिना पैसे का नहीं होता है।

कुछ अधिवक्ताओं ने कर्मियों पर अधिवक्ताओं के साथ अमर्यादित व्यवहार करने का भी आरोप लगाया। संघ के अधिकारियों ने एसडीएम के उपस्थित नहीं रहने से बैठक में निर्णय लिया कि इस सबंध में एसडीएम को सोमवार को बिंदुवार अवगत कराया जाए। उनसे कार्यप्रणाली में सुधार लाने कर्मियों व अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक निर्देश व कार्रवाई का अनुरोध करने की बात कही गई। साथ ही संघ के अधिकारियों ने कहा कि इसके बावजूद यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो आगे की रणनीति तय की जाएगी। बैठक में संघ के महासचिव रविरंजन सिंह, पूर्व अध्यक्ष उमेश प्रसाद मिश्र, केदारनाथ सिंह, पूर्व महासचिव वैजनाथ सिंह, विजय सिंह, नागेंद्र सिंह, अजय सिंह, मैथिली शरण पाठक सहित कई अधिवक्ता शामिल थे।

You may have missed