अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज गया को एम्स का दर्जा देते हुए विकसित करने की किया मांग.

WhatsApp Image 2025-01-21 at 8.10.48 PM

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार )-बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, डॉ मदन कुमार सिन्हा, प्रो विश्वनाथ कुमार, डॉ अनिल कुमार सिन्हा आदि ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिख कर अति प्राचीन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपना स्थान रखने वाला गया शहर का एक मात्र अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को एम्स का दर्जा देते हुए विकसित करने की मांग किया है।

नेताओ ने कहा कि उत्तर बिहार के लोगों के लिए जिस प्रकार से दरभंगा में नए एम्स का शिलान्यास किया गया है, उसी के तर्ज़ पर मध्य- दक्षिण बिहार के 16 जिलों के आमजनों की सहूलियत को देखते हुए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज को एम्स बनाना नितांत आवश्यक है।
नेताओ ने कहा कि गया- बोधगया के मोक्ष एवं ज्ञान की धरती भगवान विष्णु एवं बुद्ध की नागरी होने से यहां प्रति वर्षों लाखों, लाख की संख्या में हिंदू एवं बौद्ध धर्मावलंबियों का निरंतर आना जाना लगा रहता है, जिसे गया में एम्स खुलने से काफी आराम होगा।
नेताओ ने कहा कि अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, नवादा, अरवल, शेखपुरा, लखीसराय सहित झारखण्ड के चतरा जिला तक के लोग इलाज कराने आते हैं, जिसे कई तरह के क्रिटिकल बीमारी की इलाज उपलब्ध नहीं रहने के कारण सैकड़ों किलोमीटर दूर पटना भेजना पडता है ।

You may have missed