अज्ञात महिला को रेल मे कटने से हुई मौत - Newslollipop

अज्ञात महिला को रेल मे कटने से हुई मौत

WhatsApp Image 2024-06-21 at 6.08.11 PM

प्रेम कुमार (परैया ).

परैया थाना के क्षेत्र के अजमतगंज पंचयात स्थिति गया – रफीगंज पंडित दिन दयाल रेल खण्ड पौल संख्या 483/ 21 एवं 483/ 23 के बिच प्रभुया गॉव एवं शखवा गॉव के सामने एक अज्ञात महिला का मिला शब जिसको लाईन मे कटने से हुई मौत रेलवे पुलिस फ़ोर्स के जवान नागेंद्र कुमार बताया ग्रामीणों द्वारा लग – भग 12 बजे बताया गया की एक बृद्ध महिला पॉल संख्या 21/23 के बिच मे कटा पड़ा है

आर. पी. एफ के जवान घटना स्थल पर पंहुचा तो सत्य पाया इसकी सुचना परैया थाना के थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार को दी थाना अध्यक्ष अपने थाना के ए. एस. आई कृष्णा कुमार गुप्ता एवं लीलाधर प्रसाद को घटना स्थल पर जाने को बोले घटना स्थल पर पहुंच कर शब को कब्जे मे कर पोस्टमार्टम हेतु अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल गया मे भेजा गया बृद्ध महिला को रेल मे कट जाने से मौत हो गई है वही शब को पहचान को लेकर सोशल – मिडिया द्वारा पहचान हेतु शब को फोटो को शेयर कर रहे है पोस्टमार्टम के बाद 24 घटना तक शीत- गृह मे रखा जाएगा ।

You may have missed