अगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति जलकर हुआ खाख

चंदन मिश्रा ।
टेंट की कीमती समान 5 से 6 लाख रुपये के जला।
शेरघाटी। प्रखंड क्षेत्र के ढाबा चिड़ैया पंचायत के सोंनडीहा के टोला लालगढ़ में टेंट हाउस के गोदाम में आग लग जाने से लाखों रुपए के संपत्ति जलकर खाक हो गया।घटना रविवार के देर रात्रि तकरीबन 12 बजे की बताई जाती है,घटना के जानकारी मिलते ही शेरघाटी थाने की पुलिस एवं दमकल के दो गाड़ियों ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया उक्त घटना के जानकारी देते हुए शेरघाटी थाने के पुलिस ने बताया कि सोंनडीहा गांव में टेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग लग जाने की घटना के बाद गोदान में रखे कुर्सी टेबल,जनरेटर, चांदनी के कपड़ा,बॉस बल्ला, एवं कीमती समान जलकर खाक हो गई।उक्त घटना में लगभग 5 से छह लाख रुपए के संपत्ति जलकर खाक हो गया है,उक्त घटना के बाद पीड़ित टेंट हाउस के मालिक सीताराम यादव ने शेरघाटी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।
इधर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक आग लगी घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल पसरा हुआ है वहीं घटना के बाद हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मनोज मांझी एवं पंचायत के मुखिया सुधीर मांझी ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को संतावना दिया है।