गया जिला पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने आयोजित किया होली मिलन समारोह

धीरज ।

गया जिला पैट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष बने राजेश.

गया।गया जिला पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने एक निजी रिसोर्ट में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह के पूर्व बैठक वार्षिक का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से गया जिला डिलर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह को बनाया गया उपस्थित लोगों ने एक दूसरे के अबीर गुलाल लगाकर के एक भाईचारे का संदेश दिया।संबोधित करते हुए अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि जैसै-जैसे होली का त्योहार नजदीक आता है, लोगों में खासकर बच्चों में इसको लेकर काफी उत्साह नजर आता है। सब अपने लिए होली खेलने की योजनाएं तैयार करने में जुट जाते हैं।

रंगों का त्योहार होली संस्कृति के अनूठे उल्लास को समेटे हुए है।भारतीय संस्कृति हमेशा से विविधता में एकता का पर्याय रही है। होली का त्योहार इसी विविधता में एकता तथा भाईचारे का प्रतीक है। इस दिन लोग गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हैं। एक-दूसरे के साथ खुशियां साझा करते हैं और छोटे अपने बड़ों से शुभाशीष प्राप्त करते हैं।इस मौके पर गया जिला पेट्रोलियम एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष विकास चंद्र जैन,जेनरल सेक्रेटरी चंद्र शेखर,कोषाध्यक्ष डॉ रमेश सिंह,सेक्रेटरी अनिल मेहता,नरेंद्र जैन, राजेश कुमार, विश्वजीत, मनोज कुमार,संजय, रंजीत सहित कई सदस्य मौजूद थे।

You may have missed