रक्तदान कर बजरंग दलों के सदस्यों ने बचाई जान,परिजनों में खुशी

संतोष कुमार ।

नगर पंचायत क्षेत्र के बभनटोली निवासी भूषण सिंह के तबियत बिगड़ने के बाद चिकित्सकीय सलाह के बाद बजरंग दल के सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया।पीड़ित परिजन ने कहा कि भूषण सिंह की तबियत अचानक खराब हो गई एवं जिसके बाद उन्हें चिकित्सक के पास इलाज हेतु ले जाया गया।इलाज के क्रम में चिकित्सक द्वारा भूषण सिंह को शरीर में खून की की बताई जाती है।जिसके बाद परिजनों में अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है।इसी बीच रजौली के बजरंग दल के सह-संयोजक संदीप वर्मा के पास रक्तदान हेतु कॉल किया गया।जिसके बाद संदीप वर्मा द्वारा बजरंग दल के सदस्यों से इसकी चर्चा की गई।इस दौरान दो बजरंगी तकिया मोहल्ला के गौतम तांती एवं बाजार निवासी आशीष राज रक्तदान के लिए तैयार हुए एवं दो यूनिट रक्तदान किया।

जिसके बाद खून की कमी से पीड़ित व्यक्ति के स्वास्थ्य में सुधार होने शुरू हुआ।बजरंग दल के प्रखण्ड संयोजक पिन्टू वर्मा ने कहा कि मानव जीवन बचाना ही सबसे बड़ा धर्म है।बजरंग दल के संज्ञान में रक्तदान की सूचना मिलते ही सदस्यों से चर्चा के बाद दो बजरंगी भाइयों द्वारा किया गया रक्तदान बहुत ही सराहनीय है।साथ ही बताया कि रक्तदान महादान होता है एवं उन्होंने सभी सनातन धर्म के लोगों से अपील किया कि वे सभी वर्गों के जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान करें।विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष मनीष सिंह ने भी रक्तदान करने वाले बजरंगी भाइयों के प्रति आभार प्रकट किया।साथ ही कहा कि आज के समय में मुश्किल दौर में परिजन भी साथ छोड़ देते हैं।ऐसे में बजरंग दल के सदस्यों द्वारा अपने कार्यों को छोड़कर रक्तदान कर मानव जीवन बचाना सराहनीय है।वहीं विहिप के नगर उपाध्यक्ष अरविंद विश्वकर्मा ने कहा कि बजरंग दल देश का बल है।जिसका उद्देश्य देशवासियों की सेवा एवं सुरक्षा करना है।वहीं बजरंगी भाइयों ने भी यह शपथ लिया कि वे अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों के लिए आजीवन रक्तदान करते रहेंगे।इस मौके पर छत्रपति सेवा संस्थान के जितेंद्र प्रताप जीतू,बजरंग दल के अनीश सिंह के अलावे दर्जनों समाजसेवी मौजूद रहे।

You may have missed