घने जंगलों में संचालित आधा दर्जन शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त

संतोष कुमार.

10 हजार लीटर जावा महुआ विनष्ट.

मुख्यालय से सुदूरवर्ती पंचायत सवैयाटांड़ के घने जंगलों में प्रभारी थानाध्यक्ष सह एसआई अजय कुमार के नेतृत्व में लगभग आधा दर्जन शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। कारवाई में पीटीसी अमित कुमार एवं थाने के पुलिस बल व चौकीदार शामिल रहे। अचानक हुई छापेमारी के बावजूद धंधेबाज अपने बोरिया-बिस्तर समेट कर भागने में सफल रहे। हालांकि जमीन के अंदर प्लास्टिक के गैलनो में रहे लगभग 10 हजार लीटर तैयार जावा महुआ शराब को विनष्ट किया गया।हालांकि इस दौरान शराब की बरामदगी नहीं हो सकी है।बताते चलें कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस बलों द्वारा शराब को लेकर लगातार छापेमारी से शराब धंधेबाजों में अफरा-तफरी का माहौल है।क्योंकि शराब धंधेबाज पुलिसिया कार्रवाई से बचने के लिए सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्रों में कभी-कभार अभियान चलाया करती थी।किन्तु चुनाव के मद्देनजर लगातार तेज अभियान ने शराब धंधेबाजों पर नकेल कस दिया जा रहा है।

प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में शराबबंदी को लागू करने व मधनिषेध को प्रभावशाली बनाने तथा शराब-सेवन,बिक्री,भंडारण तथा परिवहन पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए पुलिस बलों के सहयोग से लगातार छापेमारी की जा रही है।इसी क्रम में गुरुवार को सवैयाटांड़ पंचायत के पेलमो कर्णपुर,बरमसिया,मनभगवा एवं सतखटिया के घने जंगलों में छापेमारी की गई है।जहां टीम को अवैध शराब की सात भट्ठी जलती मिली। जहां धड़ल्ले से शराब बनाई जा रही थी। जैसे ही टीम के लोग वहां पहंचे तो, शराब तस्करों में भगदड़ मच गई। छापेमारी के दौरान दौरान लगभग दस हजार लीटर जावा महुआ शराब को नष्ट किया गया है। साथ हीं शराब निर्माण में प्रयुक्त उपकरणों को आग के हवाले कर जला दिया गया है। थाना क्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत के जंगली क्षेत्र बिल्कुल झारखंड राज्य के सीमांत गांव से लगा हुआ है, जिसका यहां के लोग फायदा उठाते हैं। जंगल में भट्टियां लगाकर कच्ची शराब तैयार की जाती थी, जिसे आसपास के गांव में बेचा जाता था। पुलिस जब भी उनकी तलाश में छापेमारी करती थी, तो यह बॉर्डर पार कर झारखंड की ओर भाग जाते थे। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी के दौरान धंधेबाजों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

You may have missed