वार्षिकोत्सव पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्रस्तुत की सांस्कृतिक कार्यक्रम भाजपा के शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री ने किया उद्घाटन

चंद्रमोहन चौधरी,

बिक्रमगंज शहर के रेलवे स्टेशन समीप स्थित शनिवार द सेंट्रल पब्लिक स्कूल का तीसरा वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री सह वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय, आरा के सीनेट सदस्य डॉ. मनीष रंजन ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के निदेशक नरेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों को फूल का माला और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। संचालन विद्यालय शिक्षिका आंशिका कुमारी ने की। मौके पर विद्यालय के नर्सरी से वर्ग दशम तक के विभिन्न बच्चों खुशबू , सोनम, शीलू , सिमरन, शिवानी, आयुशी, शुभम, प्रिंस, अभिषेक, समर, अंकुर, अंकुश अन्य ने भाग लेते हुए समूह नृत्य, एकल नृत्य, देश भक्ति गीत से उपस्थित लोगों का खूब में मनोरंजन किया। मुख्य अतिथि डॉ. मनीष ने बच्चों का हौसला अफजाई करते कहा कि बच्चें हमारे देश के उजव्वल भविष्य होते है। जिनके भविष्य को संवारने में उनके अभिभावक के साथ विद्यालय के शिक्षकों का भी अहम योगदान होता है। जो बच्चें अपने भविष्य के प्रति अलग-अलग क्षेत्रों में रुचि रखते हुए सफलता हासिल कर देश सहित अपने माता पिता का भी नाम रौशन कर रहें है। दूसरी तरफ इस अवसर पर द सेंट्रल पब्लिक स्कूल के फाउंडर रास बिहारी सिंह व निदेशक नरेंद्र सिंह सहित रोहतास जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष मो. अयूब खां ने उनकी कला प्रस्तुति पर खुशी व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। मौके पर प्रो. वीर बहादुर सिंह, भाजपा नेता सुनील सिंह, पूर्व वार्ड ललन चौरसिया,अभय सिंह, प्रियतम कुमार, हरेंद्र हरियाली, विनय कुमार सिंह व शिक्षक रीता राय, मृदुला, नेहा कुमारी, कामेंद्र सिंह, सुषमा कुमारी, कामिनी कुमारी, बंटी सिंह,अमृता कुमारी व समस्त शिक्षक सहित छात्रा-छात्राएं उपस्थित थें।

You may have missed