हाई कोर्ट के जज ए अभिषेक रेड्डी ने सिविल कोर्ट सासाराम के नए भवन के निर्माण की आधारशिला रखी

दिवाकर तिवारी,

सासाराम। खबर रोहतास जिले के सासाराम से है, जहां सिविल कोर्ट सासाराम में पटना हाई कोर्ट के जज ए अभिषेक रेड्डी ने कोर्ट परिसर में एक नए भवन के निर्माण की आधारशिला रखी। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम जिला जज अरुण कुमार श्रीवास्तव ने हाई कोर्ट के जज ए अभिषेक रेड्डी को मोमेंटो एवं पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया तथा कार्यक्रम में उनके उपस्थित होने को प्रेरणादायक बताते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
वहीं कार्यक्रम के संबोधन में पटना उच्च न्यायालय के जज ए अभिषेक रेड्डी ने कहा कि नए भवन का निर्माण न सिर्फ भौतिक विस्तार है बल्कि यह हमारी प्रतिबद्धता, न्याय एवं निष्पक्षता का प्रमाण है। साथ ही न्याय के लिए निष्पक्षता, दक्षता एवं पहुंच का उत्सव भी है। उन्होंने कहा कि नए भवन के निर्माण होने से जुडिशल ऑफिसर के साथ-साथ अधिवक्ता एवं इस सिस्टम से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति व आम लोगों को भी फायदा होगा। इस दौरान उन्होंने शिलान्यास कार्यक्रम में जिला जज के बार-बार अनुरोध पर बिजी शेड्यूल का हवाला देते हुए देर से सम्मिलित होने के लिए दुख भी प्रकट किया तथा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नए भवन के निर्माण की पहली ईंट अपने हाथों से रखी। कार्यक्रम के दौरान सिविल कोर्ट के सभी माननीय जज, अधिवक्ता, बार एसोसिएशन के सदस्य एवं नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल मौजूद रहे।

You may have missed