डॉ कुमार ने किया रेन बसेरा का औचक निरीक्षण

मनोज कुमार ।
विगत रात्रि नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने गांधी मैदान स्थित रेन बसेरा का निरीक्षण करने पहुंचे। ज्ञात हो कि केंद्र के दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहरी निराश्रितो हेतु आश्रय स्थल का निर्माण कराया गया है। 12 बिस्तरों का कुल चार आश्रय स्थल बनाए गए हैं। सभी आश्रय स्थल में बिस्तर, मच्छरदानी, पीने का शुद्ध पानी इत्यादि की समुचित व्यवस्था एवं संचालन का जिम्मा गया नगर निगम के अंतर्गत आता है। परंतु निरीक्षण के दौरान कई कमियां पाई गई जिसमें मुख्यतः चारो आश्रय स्थल का आर ओ मशीन खराब होने के कारण पीने का पानी नहीं मिल पा रही है। तीन आश्रय स्थल के सीसीटीवी कैमरा बंद पाए गए। पूछने पर बताया गया कि यह खराब पड़े हुए हैं। कई महीनो से कुछ पंखे भी खराब पड़े हुए हैं। शौचालय की समुचित सफाई भी नहीं होती है तथा आश्रय स्थल के चारों तरफ गंदगी का अंबार देखने को मिला। डॉ कुमार ने स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए नगर निगम आयुक्त से कमियों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग किया। डॉ कुमार के निरीक्षण दल में भाजपा के क्षेत्रीय प्रभारी अमित लोहानी, वरिष्ठ नेता मुकेश शर्मा, रूपेश वर्मा, अक्षय कुमार मुकेश चंद्रवंशी आदि शामिल रहे।

You may have missed