प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से गरीबो,मजदूरों के जीवन मे आयेगी खुशहाली- मोर्चा

एस के राजीव ।
राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र चौहान प्रधान महासचिव नरेश महतो ,उपाध्यक्ष बीनू सिंह एव राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने संयुक्त बयान जारी कर भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के शुभारम्भ किए जाने पर मोर्चा की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है ।
मोर्चा नेताओं ने कहा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से देश के पिछड़ा,अति पिछड़ा गरीब मेहनतकश मजदूर वर्ग के आम अवाम जो श्रम कार्ड बनवाए हुए हैं ऐसे लोगों को इस योजना से रोजी रोजगार को बढ़ाने चलाने में काफी हद तक आर्थिक मदद मिलेगा। इसमें खास करके मुस्लिम समाज के पसमांदा समाज जो विकास से काफी पीछे छूटे हुए हैं इन लोगों के भी जीवन स्तर को सुधारने संभालने और चेहरे पर खुशी लाने के उद्देश्य से दर्जी डफाली चिक धुनिया अंसारी इन सभी जातियों को आर्थिक मदद से जीवन में एक नए उत्साह का वातावरण बनेगा ।
मोर्चा नेताओं ने कहा कि मोदी जी का सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ इस योजना से पूरे देश में पिछड़ा,अति पिछड़ा समाज के लगभग 140 जातियां लाभ ले सकते हैं। इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को ₹200000 का ऋण 5% वार्षिक दर पर देने की तैयारी है और प्रत्येक को ₹15000 अनुदान के रूप में भी इस महत्वाकांक्षी योजना के शुरू होने से समाज के दबे कुचले पूंजी के अभाव में जो अपना रोजगार नहीं बढापा रहे थे उन लोगों के लिए एक नई आशा के रूप में योजना काम करेगी । यह योजना प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शी सोच का परिणाम है।

नीलमणि पटेल
प्रवक्ता

You may have missed