गया में खेल दिवस पर खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

DHIRAJ KUMAR GUPTA .

400 मीटर के स्टेडियम का अखिलेश कुमार लगाया 101 चक्कर .

गया शहर के गांधी मैदान में राष्ट्रीय खेल दिवस पर मगध एकेडमी ट्रेनिंग सेंटर के द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें चेन्नई के रहने वाले अखिलेश कुमार ने एक महीना के फिजिकल ट्रेनिंग में 101 चक्कर लगाकर कृतिमान स्थापित किया गया है। इस मौके पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें 101 चक्कर लगाने वाले अखिलेश कुमार के साथ संस्था के फिजिकल ट्रेनिंग करने वाले अभ्यर्थियों को मोमेंटो एवं टी- शर्ट देकर सम्मानित किया गया है। इससे फिजिकल करने वाले दूसरे अभ्यर्थियों को प्रेरणा मिलेगी और इसी तरह से तैयारी में लगेंगे। फिजिकल में प्रैक्टिस करने से ही कामयाबी मिलती है जो मेहनत करेगा उसे जरुर कामयाबी मिलेगी।गौरतलब है कि गांधी मैदान का स्टेडियम एक चक्कर 400 मीटर का है। इस मौके पर मगध अकैडमी ट्रेनिंग सेंटर के प्रशिक्षण विमल सर ने बताया कि खेल दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अखिलेश कुमार चेन्नई से आकर गया में मेरे पास एक महीना फिजिकल ट्रेनिंग किया और आज गांधी मैदान के स्टेडियम का 101 चक्कर लगाकर गौरवान्वित करने का काम किया है। इसी के उपलक्ष में सम्मान-समारोह कार्यक्रम किया गया ताकि फिजिकल ट्रेनिंग करने वाले अभ्यर्थियों प्रोत्साहित हो सके। इस अकैडमी में बिहार पुलिस, सेना व अर्धसैनिक बल के इच्छुक अभ्यर्थी को दौड़ की ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग में बड़ी संख्या में युवक-युवती शिरकत करते हैं।
प्रशिक्षण के विमल सर ने बताया कि गांधी मैदान में वर्ष 2011 से फिजिकल कर रहे हैं चेन्नई से आकर अखिलेश कुमार ने गया में मात्र एक महीना फिजिकल किया और आज गांधी मैदान के 400 मी का स्टेडियम का 101 चक्कर लगाकर गुरवांवित करने का काम किया है। अखिलेश कुमार ने जुनून जोश और जज्बा के साथ आज 101 चक्कर लगाया. यहां पर फिजिकल करने वाले से मात्र ₹500 रजिस्ट्रेशन फी लिया जाता है बाकी फ्री में उन्हें फिजिकल का पूरा ट्रेनिंग कराया जाता है.

You may have missed