बालू घाट पर ग्रामीणों ने हाईवा मशीन मे लगाई आग पोकलेन को किया तोड़फोड़ पुलिस मामले के जांच मे जुटी l

मनोज कुमार, गया l

बिहार के गया जिले के बांकेबाजार क्लस्टर सेंटर 31 नावाडीह बालू घाट पर ग्रामीणों द्वारा एक हाईवा मशीन को आग के हवाले करते हुए लूटपाट की गई। इस मामले में घाट के संवेदक सुधीर कुमार वर्मा उर्फ मरांडी ने बताया कि गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे के आसपास करीब सौ डेढ़ सौ की संख्या में आये महिला एवं पुरुष ग्रामीणों ने बालू घाट पर धावा बोलते हुए एक हाईवा गाड़ी को आग के हवाले करते हुए घाट पर खड़ा दो पोकलेन मशीन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं एक ट्रैक्टर लोडर, एक ट्रैक्टर, तीन बाइक को भी ईंट, पत्थर से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके अलावा कई वाहनों का टंकी खोल कर सारा तेल बहा दिया। इसके बाद लोगों ने बालू घाट ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ की तथा वहां कार्यालय में रखे चालान का रखा हुआ कुल 98 हजार रुपया तथा कर्मी का सोना का चैन खींच कर भाग खड़े हुए। घटना की शुरुआत स्थानीय मुखिया पति प्रेम पासवान ट्रैक्टर को साइड लेने से शुरू हुआ था। इस घटना में प्रेम पासवान एवं उसकी मुखिया पत्नी को मुख्य अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। संवेदक ने बताया कि इस आगजनी की घटना में लगभग 10लाख नुकसान का आकलन लगाया जा रहा है। इधर बालू उत्खनन को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा बराबर रोक लगाने की मांग की जा रही है। जूरी, नावाडीह गांव के लोगों द्वारा मुख्य मार्ग को जेसीबी मशीन से गड्ढा कर आवागमन को भी बाधित किया गया है। किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के बैनर तले तेजी से हो रहे बालू उत्खनन पर रोक लगाने के लिए शुक्रवार से इमामगंज शेरघाटी राज्यमार्ग पर चक्का जाम करते हुए आंदोलन का आवाहन किया है। इधर इस मामले में बांकेबाजार का थानेदार विकास चंद्र ने बताया कि नावाडीह बालू घाट पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आगजनी की घटना का अंजाम दिया गया है। जिसमें एक हाईवा जलकर राख हो गई। वही दो पोकलेन मशीन सहित अन्य वाहनों को क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि हालांकि अभी तक संवेदक द्वारा किसी प्रकार की आवेदन थाने में नहीं दी गई।

You may have missed