जिले में आपदा से बचाव का गुर सीखने गए युवा

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर —-जिले से 122 से युवा
प्राकृतिक आपदा से बचाव के गुर
सीखने के प्रशिक्षण लिए पटना गये हुए हैं। इन लोगों के द्वारा आपदा आने पर लोगों
को मदद करने राहत बचाव में सहयोग करने के प्रशिक्षण के लिए जिला प्रशासन द्वारा पटना भेजा गया है।
साथ ही उन लोगों को आपदा से बचने के
लिए जागरूक अपने-अपने क्षेत्र में
करेंगे, पटना में इन लोगों को 12
दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न
बिंदुओं पर दक्ष बनाया जा रहा है।सभी
प्रखंडों से इस प्रशिक्षण के लिए युवाओं
को अलग-अलग टोली में चयन किया
गया है। प्रशिक्षण ले रहें पूरनहीया प्रखंड के
निवासी अभिषेक कुमार ने बताया कि
पटना में प्राकृतिक आपदा से बचाव
के गुर सीख रहे हैं जिले के युवा
आपदा मित्र अपने-अपने पंचायतों में भूकंप, बाढ़, सूखा और चक्रवात जैसे
आपदा से होने वाले नुकसान को कम
करने में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने
बताया कि तुरंत मदद करने और पहले
से तैयारी रहने पर नुकसान कम होता
है । वही पवन कुमार, विपिन कुमार ,सोनू कुमार ने बताया आपदा मित्र
आर्थिक नुकसान होने से भी बचाएंगे।
स्थानीय जनता को विपत्ति काल में लोगों को मदद करने में
सहयोग करेंगे ।सभी को बाढ़, भूकंप,
वज्रपात, आग लगी, महामारी, नाव
और सड़क दुर्घटना से बचाव के
तकनीकी जानकारी दी जा रही है ।

 

You may have missed