प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज मिश्रा जी मुख्य अतिथि के रूप में इस फल्गु महा आरती में शामिल हुए इ
संवाददाता ।
आज कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गया जी के देवघाट पर श्री फल्गु महाआरती का आयोजन श्री फल्गु सेवा समिति इलाके चौदह सैया गया पाल जी के द्वारा हर पूर्णिमा को आयोजन किया जाता है इस अवसर पर मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज मिश्रा जी मुख्य अतिथि के रूप में इस फल्गु महा आरती में शामिल हुए इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस तरह हरिद्वार काशी, पटना सहित जहां-जहां भी गंगा घाट पर महाआरती का आयोजन होता है ।
इसी प्रकार गया विष्णुपद मंदिर के नजदीक देवघाट पर श्री फल्गु महाआरती का आयोजन होना गया जी के लिए अति शुभ है यह अध्यात्म से जुड़ा हुआ क्योंकि हिंदू सनातनी में लोग श्रद्धा से विश्वास करते हैं भगवान विष्णु चार माह बाद अपने बैकुंठ धाम में विराजमान होंगे आज पूर्णिमा के दिन लाखों लोग गयाजी के पवन भूमि पर फल्गु नदी में स्नान कर भगवान विष्णु पद मंदिर में दर्शन किया मैं भारत सरकार तथा बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री सह प्रभारी श्री नीतीश मिश्रा जी से मिलकर उनसे आग्रह करूंगा कि काशी हरिद्वार की तर्ज पर गया जी के फल्गु घाट पर भी महाआरती का व्यवस्था किया जाए ताकि पूरे जिला सहित अन्य जिले के लोग भी इस महाआरती में शामिल हो सके।।