कॉलेज के दाता सह संस्थापक की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

चंद्रमोहन चौधरी ।

Anjabit singh college Bikramganj के दाता सह संस्थापक स्वर्गीय नेपाल सिंह की आज पुण्य तिथि पर लोगों ने श्रद्धांजलि दी। महाविद्यालय में सार्वजानिक अवकाश होने के कारण शिक्षक एवं कर्मियों की उपस्थिति कम रही। कॉलेज शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, सचिव अक्षय कुमार प्यारे जी, पूर्व सचिव हरेंद्र सिंह, सेवा निवृत कर्मी बिंदेश्वरी सिंह, आदेश पाल कृष्णा प्रसाद, अमरजीत कुमार, विकास कुमार, संतोष कुमार, अतिथि शिक्षक अशोक कुमार सिंह आदि ने स्वर्गीय नेपाल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

अंजबित सिंह कालेज की स्थापना 1957 में धावा निवासी एक किसान नेपाल सिंह जी ने अपने पिता के नाम पर किया था। उस समय में बिक्रमगंज जैसे ग्रामीण क्षेत्र में एक भी महाविद्यालय नहीं था। एक किसान द्वारा अपनी जमीन देकर कॉलेज खोलने का काम एक ऐतिहासिक कदम था। 1976 में इस कॉलेज को अंगभूत कॉलेज का दर्जा मिला। 1957 से अब तक हर साल हजारों बच्चे इस कॉलेज से पढ़कर देश और समाज की सेवा के लिए बाहर जाते हैं। कर्मी हरेंद्र सिंह ने बताया कि स्वर्गीय नेपाल सिंह की मृत्यु कार्तिक पूर्णिमा को ही हुई थी। इसलिए उनकी पुण्यतिथि हर साल कार्तिक पूर्णिमा को ही मनाई जाती है।

You may have missed