मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों को किया सम्मानित

-मुस्लिम समुदाय हिंदू धर्म के सभी पर्व मिलजुलकर मनाते हैं- सल्लू खान.
-औरंगाबाद शहर हमेशा से रहा है शांति का प्रतिक : सल्लू खान.
विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार): – औरंगाबाद शहर के मां दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों को गुरुवार की रात्रि मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने पगड़ी दुर्गा जी की प्रतिमा व गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया। पैगाम इंसानियत मुस्लिम समुदाय के जिलाध्यक्ष मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान हिंदू मुस्लिम के बीच एकजुटता आपसी भाईचारे को मिलने को लेकर प्रयास कर रहे हैं। इंसानियत का पैगाम दे रहे हैं। सल्लू खान मुस्लिम समाज से होने के बाद भी हिंदू धर्म का पालन करते हैं और मिलजुल कर स पर्व मानते हैं। सल्लू ने कहा कि आपस में भाईचारा की भावना से ही मूल की जनता हर तरह से सुरक्षित रहेगी। मुस्लिम समुदाय से अपील किया गया कि मुसलमान वह है जिनके हाथ और जुबान से किसी को कोई तकलीफ न पहुंचे इसलिए सभी मुसलमान को चाहिए कि कोई ऐसा कार्य न करें कि जिला में उनका नाम बेवजह बदनाम हो।

आरती में भी शाम‍िल हुए हैं। मुस्‍ल‍िम समाज के लोगयहां के हिंदू मुस्लिम एक दूसरे के धार्मिक आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। दुर्गा पूजा पंडाल में मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंच कर हिंदुओं की तरह ही सभी कार्यक्रमों में शामिल होते हैं। शाम को मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचकर आरती में शामिल हुए और प्रसाद भी ग्रहण किया। शारदीय नवरात्र के नौ दिन मुस्लिम समुदाय के लोग नियमित रूप से दुर्गा पूजा समारोह में प्रतिभाग करने में रहेगा। सल्लू खान ने कहा कि मुस्लिम समुदाय का हर हाल में दुर्गा पूजा के मौके पर सहयोग रहेगा। बताया कि दुर्गा पूजा समिति, वीर कुंवर सिंह चौक, बाईपास के सदस्य सतीश कुमार सिंह, कौशल कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, कमलेश कुमार सिंह, अमरेंद्र पांडेय, मनोज कुमार सिंह, अनूज कुमार सिंह, लालदेव सिंह, ओमप्रकाश शर्मा सहित को सम्मानित किया गया है।