औरंगाबाद प्रेस क्लब का किया गया गठन, कई पत्रकारों को पद के साथ दी गई जवाबदेही. — सर्व सम्मति से पत्रकारों ने लिया निर्णय, जताई खुशियां.

विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार)- बिहार के औरंगाबाद में जिला प्रेस क्लब का गठन बुधवार को प्रेस क्लब भवन में किया गया.जिले के तमाम पत्रकार मुख्य रूप से शामिल हुए . गठन के पूर्व प्रेस क्लब के उदेश्यों पर पत्रकारों ने परिचर्चा किया. वही सभी पत्रकारों ने एक-एक कर अपनी राय रखी. सभी ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रेस क्लब का नये सिरे से गठन की जानी चाहिए. इसके बाद कार्यवाही शुरू हुई. पत्रकार सनोज पांडेय को मुख्य संरक्षक की जिम्मेवारी दी गयी. वहीं दूसरी तरफ संरक्षक मंडल में रविंद्र कुमार रवि,प्रियदर्शी किशोर श्रीवास्तव, संजय सिन्हा,श्रीराम अम्बष्ट, गणेश प्रसाद और राजेश सिन्हा को शामिल किया गया. पत्रकार सुजीत कुमार सिंह को अध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई तो दीनानाथ मौआर को महासचिव ,सुबोध सौरभ को सचिव,बनाया गया.अभिनेष कुमार सिंह ,स्नेह रंजन ,अनिल कुमार एवं आकाश कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया. रविंद्र कुमार सुधांशु मीडिया प्रभारी,आदित्य कुमार सिंह प्रवक्ता बनाये गये. कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी मनीष कुमार को दी गयी. धीरेन्द्र पाण्डेय एवं कौशलेंद्र यादव को मंत्री, मनीष तिवारी को महामंत्री,राजपाठक को उप कोषाध्यक्ष बनाया गया. कार्यकारिणी में सुधीर कुमार सिन्हा, ओमप्रकाश सिंह विपुल, राजेश रंजन,यशवंत सिंह,प्रमोद कुमार सिंह,अजय पांडेय,मो रिजवान,मो इफ्तेखार,पप्पू यादव,चितरंजन कुमार,मंटू ठाकुर,रूपेश कुमार,सत्यदेव सिंह,प्रेम कुमार सिंह,ओमप्रकाश गुप्ता,निरज कुमार,अंकित कुमार,अभिराम सिंह को जगह दी गयी.