राजकीय कादरी मध्य विद्यालय दाउदनगर में शिक्षकों कर्मियों एवं छात्र-छात्राओं ने मनाया गांधी जयंती.

विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद (बिहार):–आज रा कादरी मध्य विद्यालय,दाउदनगर के शिक्षकों,शिक्षकेतर कर्मियों सहित सभी छात्र-छात्राओं ने गांधी-जयंती के अवसर पर पूरे श्रद्धा और सम्मान के साथ राष्ट्रपिता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ! इस अवसर पर पूरे विद्यालय परिवार ने बापू के चित्र पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उपरान्त उनका प्रिय भजन– “रघुपति राघव राजाराम/पतित पावन सीताराम । ईश्वर-अल्ला तेरो नाम/ सबको सन्मति दे भगवान”- का गायन किया । इस अवसर पर उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के वरीय शिक्षक- सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि गांधीजी जीवन भर समाज के शोषित-उत्पीड़ित तथा अन्याय-जुल्म और भेदभाव के शिकार लोगों के पक्ष में न सिर्फ खड़े रहे बल्कि उनके हितों के लिए अथक संघर्ष भी किया । इसी के साथ उन्होंने उस समय के सबसे ज्यादा शक्तिशाली एवं खूंखार ब्रिटिश साम्राज्यवाद की चंगुल से देश को आजाद कराने की लड़ाईयों का भी सफलतापूर्वक नेतृत्व किया । इस अवसर पर विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका- पुनीता अम्बष्ठा ने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें एक महामानव बताया । इनके अलावा अन्य शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए । वर्ग-06 की छात्रा- स्वाती कुमारी,काजल कुमारी,खुशी कुमारी, छात्र- छोटू कुमार, वर्ग- 08 की छात्रा- पूजा कुमारी,युसरा अमजद,चांदनी कुमारी, छात्र- चंदन कुमार,इत्यादि ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बापू के जीवन से सकारात्मक प्रेरणा ग्रहण करने का संकल्प लिया । इन सब के अलावा वर्ग – 06 की छात्रा रूबी कुमारी एवं रौशनी कुमारी ने बापू के जीवन एवं कार्यों पर आधारित अपने मनमोहक गीत का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया । अन्त में विद्यालय के शिक्षक शाहनवाज आलम ने धन्यवाद ज्ञापन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रभारी शिक्षिका चम्पा केशरी ने की जबकि संचालन वरीय शिक्षक सत्येन्द्र कुमार ने किया ।