सरकारी कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर दूसरा दिन भी जारी रखा आंदोलन- वरुण पांडेय

विश्वनाथ आनंद ।
पटना( बिहार):-एनएमओपीएस (पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन) की बिहार इकाई द्वारा दिनांक 2 सितंबर 2024 से 6 सितंबर 2024 तक एनपीएस एवं यूपीएस दोनों का विरोध करते हुए पुरानी पेंशन बहाली हेतु सांकेतिक आंदोलन (ब्लैक वीक) के क्रम में दूसरे दिन भी जारी रहा.एनएमओपीएस के प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें पूरे बिहार से( कैमूर से किशनगंज, जमुई से जहानाबाद, औरंगाबाद एवम् बेतिया से बांका) प्राप्त हो रही है.इस कार्यक्रम में सभी विभागों, कार्यालयों एवम् संघों की अभूतपूर्व साझेदारी हो रही है.

उन्होंने आगे कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से किए जा रहे इस विरोध के माध्यम से हम लोग एनपीएस और यूपीएस दोनों का संयुक्त रूप से विरोध कर रहे हैं .तथा सरकार से यथाशीघ्र ओपीएस लागू करने की मांग कर आंदोलन भी जारी है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार की कोई भी योजना पुरानी पेंशन योजना का विकल्प नहीं हो सकती है. और हमें पुरानी पेंशन योजना के अलावा और कुछ भी स्वीकार्य नहीं है.प्रदेश महासचिव शशि भूषण कुमार द्वारा कार्यक्रम में शामिल सरकारी सेवकों की संख्या देखकर प्रसन्नता जाहिर की गई तथा माननीय मुख्यमंत्री बिहार से अनुरोध किया गया कि लाखों सरकारी सेवकों के सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यथाशीघ्र बिहार में पड़ोसी राज्य झारखंड की भांति पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा की जाए.प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेश के कोने-कोने से काला बिल्ला लगाकर शांतिपूर्वक अपने कार्यों का निष्पादन करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त तस्वीरें बयां कर रही है कि यह मुद्दा कितना जोर पकड़ चुका है और अब सरकार के लिए इस मुद्दे को लंबे समय तक डालना संभव नहीं है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि लोक कल्याणकारी सरकार शीघ्र ही इस मामले में सकारात्मक निर्णय लेगी.प्रदेश प्रवक्ता संतोष कुमार तथा विधिक सलाहकार शंकर कुमार ने ब्लैक वीक के सफल संचालन पर प्रदेश भर के सरकारी सेवकों का आभार व्यक्त किया. इस दौरान काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे.