लोकसभा चुनाव एवं पर्व त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। आगामी पर्व त्योहारों एवं लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को पुलिस ने जिला मुख्यालय सासाराम से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ सफाई का जायजा लिया गया तथा विभिन्न सड़कों एवं गलियों से गुजरते हुए पुलिस की मौजूदगी दर्ज कराई गई। फ्लैग मार्च में शामिल वरीय पुलिस पदाधिकारीयों द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर दंडाधिकारियों को नियुक्त किए जाने वाले जगहों को भी चिन्हित किया गया।

जबकि विभिन्न जगहों पर स्थित मंदिर मस्जिद व आसपास की जगहों की विशेष रूप से पड़ताल की गई। फ्लैग मार्च के दौरान प्रशासन ने मुरादाबाद, बाराड़ीह, समरडीहा आदि जगहों का भ्रमण किया। बता दें कि जिला प्रशासन आगामी पर्व त्योहारों एवं लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने हेतु पूरी तरह मुस्तैद एवं कटिबद्ध है। जिले के सभी संवेदनशील जगहों को फिलहाल चिन्हित करने का कार्य शुरू है। जहां पर्व त्योहारों एवं चुनाव के दौरान दंडाधिकारियों की नियुक्ति कर असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा सके।

You may have missed