पुरुष नसबंदी में रोहतास जिला प्रमंडलीय टाॅपर, एक एएनएम और जिले को मिला पुरस्कार

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। आज पूरा भारत बढ़ते जनसंख्या की गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है। जनसंख्या स्थितिकरण के उद्देश्य से सरकार द्वारा परिवार नियोजन के तहत कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन फिर भी जनसंख्या में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की जा रही है। परिवार नियोजन के लिए अस्थाई एवं स्थाई साधन मौजूद है और परिवार नियोजन में महिलाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा है। परंतु सरकार अब पुरुष नसबंदी पर भी बल दे रही है। हालांकि सरकार को अपेक्षा के अनुरूप परिणाम नहीं मिल रहे है पर पहले के अपेक्षा पुरुष नसबंदी के आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई है। इन्हीं बेहतर आंकड़ों में रोहतास जिला भी शामिल हो गया है। पुरुष नसबंदी में रोहतास जिला पटना प्रमंडल में प्रथम स्थान पर है। जिसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से रोहतास जिला स्वास्थ्य समिति को पुरस्कृत भी किया गया है। रोहतास जिला स्वास्थ्य समिति से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी 2023 से लेकर दिसंबर 2023 तक जिले में 298 पुरुषों का नसबंदी कराया गया है। इसकी जानकारी देते हुए डीसी संजीव मधुकर ने बताया कि जागरूकता की वजह से पुरुष अपना नसबंदी करवा रहे है और लोगों को संदेश दे रहें है की पुरुष नसबंदी पूरी तरह से कारगर है और महिला बंध्याकरण से काफी सरल भी है।

इधर जिले के कोचस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम प्रमिला कुमारी को भी उनके बेहतर कार्य के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से सम्मानित किया गया। प्रमिला कुमारी ने परिवार नियोजन संसाधनों को इस्तेमाल करवाने में अहम भूमिका निभाई है। जानकारी के अनुसार प्रमिला कुमारी ने अप्रैल 2023 से लेकर जनवरी 2024 तक 529 पीपी आईयूसीडी लगाया है। इसकी जानकारी देते हुए पीएचसी प्रबंधक मतिऊर रहमान ने बताया की ऐसे कार्यों के लिए प्रमिला कुमारी को इसके पहले भी एक बार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा और तीन बार जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।

You may have missed