श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन खाईं में पलटी, चार महिला श्रद्धालु की मौत, कई घायल

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। जिले के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्ता धाम रास्ते में बुधवार को श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप वैन के लगभग 80 फिट खाईं में पलटने से चार महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। हादसे में लगभग दर्जन भर लोग घायल हुए हैं तथा कई लोगों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। बताया जाता है कि एक पिकअप वैन पर सवार होकर लगभग 25 की संख्या में श्रद्धालु बाबा गुप्तेश्वर नाथ के दर्शन के लिए गुप्ता धाम जा रहे थे। तभी गायघाट के समीप पहाड़ की चढ़ाई पर पिकअप वैन अनियंत्रित होकर नीचे खाईं में पलट गई। जिससे घटनास्थल पर कोहराम मच गया और इस घटना में चार महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हालांकि कुछ लोग पिकअप वैन से बाहर निकलने में सफल रहे। जिसके बाद घटना की सूचना स्थानीय चेनारी थाने एवं वन विभाग की टीम को दी गई।

घटना की सूचना पाकर आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे वन विभाग व पुलिस टीम ने पहले सभी घायलों को चेनारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को सासाराम के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बता दें कि पिकअप वैन भोजपुर जिला से चेनारी स्थित गुप्ता धाम दर्शन के लिए जा रही थी। मृतकों में बक्सर के डुमरांव की रहने वाली मीरा देवी, भोजपुर जिला के कृष्णाब्रह्म की रहने वाली 60 वर्षीय परमेश्वरा देवी, भोजपुर जिला के ही शाहपुर थाना क्षेत्र के चंद्रावती देवी तथा बिहिया थाना के बेलवनिया गांव निवासी तेतरा देवी शामिल है। वहीं घायलों में एक दो साल का बच्चा तथा कई महिलाएं भी है। इधर घटना की सूचना पाकर सदर एसडीओ आशुतोष रंजन भी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने पूरे घटनाक्रम का जायजा लेते हुए बताया कि पिकअप वैन पर 25 से अधिक लोग सवार थे। जिसमें दुर्घटना के बाद चार लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं। जिनका सासाराम के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि 12 से 15 लोगों को हल्की-फुल्की छोटी आई हैं।